Jaisalmer to Nagour roadways bus timetable ( जैसलमेर से नागौर रोडवेज बस समय सारणी ): जैसलमेर से नागौर के लिए 1 रोडवेज बस संचालित होती हैं। यह बस वाया चांधन, पोकरण, रामदेवरा, फलोदी होते हुए अजमेर पहुंचती है । आमतौर पर बस को जैसलमेर से नागौर पहुंचने में 7 घंटे का समय लगता है।
Avg Bus Duration : 07 hours Buses depart from : Jaisalmer Distance : 333 km Earlist Bus : 08:00 am Last Bus : 08:00 am Daily Bus services : 1
S. no | Tour & Travel | Via | Depart | Reach |
1 | RSRSTC(Non- AC) | Pokaran, Phalodi | 08:30 am | 03:30 pm |
For booking online roadways bus ticket use Official Website of RSRTC : https://rsrtconline.rajasthan.gov.in
Pick up location: Jaisalmer to Nagor roadways bus (rsrtc) pick up location: ( जैसलमेर से नागौर रोडवेज बस लेने की जगह): जैसलमेर से रोडवेज बस लेने के लिए आपको निम्नलिखित स्टॉपेज है जहां पर बसे रूकती है और सवारी इन बसों में सवार हो सकते हैं वह है –
- 1st – Niraj Bus stand (नीरज बस स्टैंड)
- 2nd – Gadisar circle (गड़ीसर चौराहा)
- 3rd – railways station (रेलवे स्टेशन)
Jaisalmer to Nagor roadways bus ticket price (Fare) :
- Adult Fare : 291 rupees ( राजस्थान राज्य के भीतर सभी सेवाओं में सभी महिला यात्रियों के लिए 50% रियायत लागू है )
- Child : 155 rupees
Note:- Before leaving home, Please check the bus timetable from the bus stand or official website.